अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप रेलवे यार्ड में सोमवार की देर रात किसी ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गाजीपुर जनपद के दिलदार नगर थाना अंतर्गत भक्सी गांव निवासी पवन सिंह 26 वर्ष टेंगरा मोड़ पर प्राइवेट काम करता था। सोमवार को जमानिया स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर टेंगरा मोड़ के लिए निकला था। गेट पर खड़ा था कि किसी विद्युत पोल की चपेट में आ गया ।जिससे ट्रेन से नीचे गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके मोबाइल से परिजनों को सूचित करने के बाद शव को जिला चिकित्सालय मर्चरी में पहचान के लिए रखवा दिया। मंगलवार को पहुंचे परिजनों के शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े