40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशचंदौलीचंदौली: जहर से मौत में बिना पोस्टमार्टम लाश दिया

चंदौली: जहर से मौत में बिना पोस्टमार्टम लाश दिया

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने डाली मौर्या पुत्री कमलेश मौर्या निवासी अकोढ्वा थाना बबुरी, चंदौली की अत्यंत रहस्यमय मौत तथा उससे जुडी गंभीर अनियमितताओं की जाँच की मांग की है.

एडीजी ज़ोन वाराणसी सहित अन्य सभी संबंधित अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि डॉली की मौत 12 जून 2021 की रात संयुक्त जिला
चिकित्सालय, सोनभद्र में होना बताया गया है. अस्पताल के डेथ सर्टिफिकेट के अनुसार मृत्यु का कारण जहर है. बताया जा रहा है कि डॉली सुबह बैंक जाने के लिए घर से साइकिल से निकली. रात लगभग 9 बजे उसके घरवालों को सुकृत, सोनभद्र के पुलिसकर्मी का फोन आया कि उनकी बच्ची जिला अस्पताल सोनभद्र में भर्ती है, जहाँ वह मृत मिली. इसके बाद बिना पोस्ट-मार्टम के उसका शव उसके परिजनों को दे दिया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया.

अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि डॉली के मौत के दिन की तमाम बातें विश्वसनीय नहीं दिखती हैं. साथ ही जिला अस्पताल द्वारा बिना पोस्ट मार्टम के मृत्यु का कारण जहर लिख देना पूरी तरह गलत एवं गैर-क़ानूनी है. इसी प्रकार जहर से मौत की शंका होने के बाद भी पंचायतनामा तथा पोस्ट मार्टम नहीं कराया जाना भी पूरी तरह गैर-क़ानूनी है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में चंदौली के कुछ ताकतवर लोगों द्वारा हत्या तथा पुलिस व डॉक्टरों से मिलकर फर्जी अभिलेख बनाने एवं परिवार को अपने
वश में करने की चर्चा है.

अतः उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच करवाते हुए कार्यवाही की मांग की है.

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page