भांवरकोल। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत पलियां बुजुर्ग मंगरु राय के खेत में सघन पौधारोपण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों व मनरेगा कर्मियों ने 1670 पौधे लगाने के लिए पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदने का कार्य मे लगे हुए थे। खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने विधि विधान से पौधारोपण का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में वीडीओ रामकृपाल यादव ने कहा कि यह सरकार का अभियान है। उन्होंने नागरिकों से अभियान के तहत अधिकाधिक पौधे लगाने के साथ ही उनका संरक्षण किए जाने का भी आह्वान किया।
वीडीओ रामकृपाल यादव ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का हम सबको प्रदत्त अनुपम उपहार हैं। पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत हम पेड़ लगाकर अपनी मां के प्रति तो श्रद्धा व्यक्त करते ही हैं, धरती मां के लिए भी यह हमारी प्रतिबद्धता का सूचक है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खतरों से बचने और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कर धरती को हरीतिमा से आच्छादित करने पर जोर दिया। इस मौके पर सचिव सोमनाथ शुक्ला ने उपस्थित ग्रामवासियों को पौधारोपण व जीवन में पेड़ पौधों की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामान्य से वर्षा काल में अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं लगाए गए पौधों का संरक्षण करने की अपील की।
इस मौके पर प्रधान बबलू यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -