Chandauli News : सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने एवं पुलिस टीम पर हमला करने वाले 04 अभियुक्तों को थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में अतुल कुमार थानाध्यक्ष नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम के क्रम में दिनांक 14.05.2023 को कुछ लोगों द्वारा ग्राम बाघी में सिचाई विभाग की जमीन को रात्रि में ट्रेक्टर से जुताई कर रहे थे।
उपजिलाधिकारी नौगढ द्वारा अवगत कराया गया जिसकी सूचना पर उ0नि0 अवधेश सिंह मय हमराह के साथ मौके पर जाते समय रास्ते में पीआरबी कर्म0गण द्वारा बताया गया कि विपक्षी अवधेश जायसवाल उर्फ पप्पू व अशोक जायसवाल अपने ट्रैक्टर से सिचाई विभाग की जमीन की जुताई कर के आ रहे थे जब हम लोगों द्वारा रोका गया तो उनके द्वारा हम लोगों को जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर ऊपर चढाने का प्रयास किया किन्तु हम लोग बच गये तथा वो सभी ट्रैक्टर लेकर अपने घर भाग गये। तब उ0नि0 अवधेश सिंह मय हमराह के अवधेश जायसवाल उर्फ पप्पू के घर पहुच कर पूछताछ करने लगे तो उन सब द्वारा अपने पूरे परिवार व अन्य लोगो के साथ एक राय होकर गाली गुप्ता देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए एवं कार्यसरकार में बाधा पहुचाते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर लाठी डण्डा व चाकू से हमला बोल दिया।
विष्णु जायसवाल द्वारा चाकू चलाने पर उ0नि0 अवधेष सिंह की छोटी अगुली व कोहनी में व काई जगह चोट आयी तथा हमराहीगण को भी चोटे आयी। पुलिस टीम द्वारा तत्काल जरिये मोबाईल थानाध्यक्ष नौगढ़ को सूचना गयी जिसपर तत्काल अतरिक्त पुलिस बल के साथ पहुचने पर पुलिस बल को देखकर सभी भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर अतरिक्त पुलिस बल की मदद से 4 नफर अभियुक्तगण को मौके से समय करीब 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 1 अदद चाकू व 3 लाठी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व फर्द के आधार पर मु0अ0अ0सं0- 105/23 धारा 147/148/149/307/504/506/186332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण –
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…