7.4 C
New York

Chandauli news : बहुप्रतीक्षित मुगलसराय-चहनियां मार्ग की 67 करोड़ से होगी मरम्मत, 16.81 करोड़ हुआ स्वीकृत

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, विकास कार्यों से जुड़े शिलान्यास व लोकार्पण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. बहुप्रतीक्षित मुगलसराय-भूपौली-चहनियां मार्ग की मरम्मत 67 करोड़ रुपये से कराई जाएगी. इसमें 16.81 करोड़ बजट स्वीकृत भी हो गया है. ऐसे में जल्द ही विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर काम शुरू होने की उम्मीद है.

विदित हो कि इस सड़क मार्ग से आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है. केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने मार्ग की मरम्मत के लिए लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखा था. इस पर शासन स्तर से मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के 67.25 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. वहीं 16.81 करोड़ रुपये धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है. लोक निर्माण विभाग की ओर से जल्द ही टेंडर समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं. इसके बाद मार्ग की मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा. मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण से आवागमन में सहूलियत होगी.

विदित है कि मुगलसराय-भूपौली-चहनियां मार्ग काफी दिनों से खस्ताहाल थी. जिसको लेकर सियासत भी खूब हुई. पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने पदयात्रा कर इसे चुनावी सड़क करार दिया. जिसका बजट हर चुनावी सत्र में होता है. लेकिन तमाम जद्दोजहज के बाद भी इस सड़क का निर्माण सुनिश्चित नहीं हो सका.ऐसे में उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्री के इस प्रयास के बाद यह सड़क आम जनमानस को समर्पित होने के साथ ही राहत प्रदान करेगी.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Mukhtar Ansari News : माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, जेल में बिगड़ी थी तबियत

the news point : माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय