Home उत्तर प्रदेश Ghazipur news: एसडीएम सदर एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सील शेरपुर साधन सहकारी समिति का ताला खुला

Ghazipur news: एसडीएम सदर एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सील शेरपुर साधन सहकारी समिति का ताला खुला

0
Ghazipur news: एसडीएम सदर एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सील शेरपुर साधन सहकारी समिति का ताला खुला


भांवरकोल।  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश  के बाद साधन सहकारी समिति शेरपुर (बी0पैक्स )की सील ताला को एसडीएम सदर सालिक राम की मौजूदगी में  सहकारी अधिकारियों की टीम द्वारा ताला खोला गया । समिति में मौजूद कागजातों को नामित सचिव को स्थानांतरण कराया गया। ज्ञात हो कि इस समिति पर पूर्व में तैनात सचिव तारकेश्वर कुशवाहा  गत 31/12/2023 को सेवानिवृत्त हो गया था। इसके बावजूद समिति से जुड़े  अभिलेखों का हस्तांतरण बिभाग दा़रा नामित सचिव को  नहीं किया था। जिसके चलते इस समिति से जुड़े सैकड़ों किसान रबी सीजन में उबरक आदि के‌ लिए काफी हलकान रहे। किसानों की समस्या को देखते हुए समिति के अध्यक्ष कृष्णकांन्त राय ने बिभाग के उच्चाधिकारियों सहित जिलाधिकारी को लिखित रूप से शिकायत की थी। जिसे बिभागीय अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में एक सप्ताह पूर्व समिति को सील कर दिया था। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उप आयुक्त सहकारिता एवं निबंधक तथा मुख्य बिकास अधिकारी से  तत्काल आख्या मांगी थी। आख्या रिपोर्ट मिलने के बाद आज शुक्रवार  को दोपहर एसडीएम सदर सालिक राम सहकारिता बिभाग के अधिकारियों के साथ सीज पड़ीं शेरपुर समिति पर पहुंचकर सील  ताला खोलवाया।  समिति में मौजूद अभिलेखों को नामित सचिव हिमांशु प्रधान को हस्तांतरित कराया। एडीसीओ राधेश्याम सिंह ने बताया कि लापरवाह सेवानिवृत्त सचिव तारकेश्वर कुशवाहा  की बिभागीय जांच जारी है। इस मौके पर एडीसीओ मुहम्मदाबाद राधेश्याम सिंह,एडीओ सह0 कन्हैया लाल मौर्य,साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष कृष्णकांन्त राय, स्थानीय लेखपाल प्रशांत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि जयानंन्द राय,  उपाध्यक्ष अवधमुनी यादव, ओमप्रकाश राय मुन्ना, डा0 आलोक राय, बब्बन राय सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। इस सरकारी समिति से जुड़े किसानों ने  समिति का ताला खोले जाने पर जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here