15000 रुपए से कम के 5G फोन: मिलेगी शानदार कैमरा क्वालिटी और परफार्मेंस

₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अब कंपटीशन बीट करने के लिए कम मार्जिन पर ही स्मार्टफोन बेच रही है। यदि आपका बजट ₹15000 से कम है और एक शानदार फीचर फ़ोन खोज रहे हैं तो आइए जानते है कौनसे हैं वो बजट फ्रैंडली स्मार्टफोन।
इसे भी पढ़ें: Oppo Find x8: ओप्पो का नया और धांसू स्मार्टफोन लांच, मिलेंगे यह ख़ास फीचर्स
हमने 5 ऐसे स्मार्टफोन छांटे है जो लेटेस्ट 5G नेटवर्क सपोर्ट करते हैं साथ ही हमने सबसे अहम परफार्मेंस और कैमरा क्वालिटी को ध्यान में रखा है। तो आइए आगे जानते हैं कौनसे हैं वो बजट फ्रैंडली स्मार्टफोन।
1. Moto G64 5G
इस लिस्ट में हमने सबसे पहला फ़ोन मोटोरोला का Moto G64 5G स्मार्टफोन रखा है। यह मीडियाटेक के लेटेस्ट Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आता है। फ़ोन में 50 मैगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 8MP व 16MP के दो ओर केमरे दिए हैं जो बढ़िया फोटो और वीडियो निकाल कर देता है।
2. iQOO Z9x 5G
15000 रुपए के बजट में हमने दूसरा स्मार्टफोन iQOO का Z9x रखा है क्योंकि यह लगभग 12500 की रेंज में आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो इस बजट रेंज में पहला स्मार्टफोन है। इसके कैमरे की बात करें तो 50MP (प्राइमरी)+2MP/8MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। साथ ही इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है।
3. Realme Narzo 70 5G
इस लिस्ट में तीसरा मोबाइल रियलमी की तरफ़ से आता है जो पापुलर Nazro सीरीज का 5G स्मार्टफोन है Nazro 70 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की सूची में शामिल है। फ़ोन की सुपर एमोलेड डिस्पले इसे ख़ास बनाती है। इसमें भी मोटोरोला की तरह MediaTek Dimensity 7050 का चिपसेट लगाया गया है जो एक बेहतरीन परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। वहीं 5000mAh की बैटरी फुल डे बैटरी लाइफ प्रदान करती है।