मीरजापुर। कोतवाली देहात पर दिनांक 15.02.2021 को वादी चुल्लुराम मौर्या पुत्र स्व0 फुलचन्द मौर्या निवासी बरकछा खुर्द थाना को0 देहात मीरजापुर द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 14.02.2021 को समय 19.30 बजे लगभग बरकछा कला से अपनी कपड़े की दुकान बन्द करके मो0सा0 से घर जा रहा, की टाटा मोटर कंपनी बरकछा कला के पास मो0सा0 सवार दो व्य़क्ति मेरे बगल से पास लेते हुए मुझ पर फायर कर दिये। जिससे मेरे कमर के पीछे गोली छुते हुए निकल गयी, गोली फायरिंग से आसपास के लोगों में कोहराम मच गया कपड़ा व्यापारी ने बताया फायर करने वाले व्यक्ति को मै पहचान नहीं पाया। कुछ दिन पहले मेरे परिवार से मेरे पट्टीदार का विवाद हुआ था। जिनके द्वारा मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गयी थी। इस संबंध में को0 देहात पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Latest News