काशी हिंदू विश्वविद्यालय पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में माटी गांव प्राचीन शिव मंदिर के खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इनके नेतृत्व में मंगलवार को डॉक्टर बीआर मणि आंतरिक महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अयोध्या मामले का भी पटाक्षेप इन्होंने ही किया था। यही नहीं इस वक्त खुदाई के लिए लाइसेंस देने वाले पांच सदस्यों की टीम मेंबर है। हालांकि प्राचीन शिव मंदिर माटी गांव की खुदाई का लाइसेंस भी सरकार द्वारा मिल चुका है। इनके साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एके दुबे, डॉ विनय कुमार आदि लोगों ने प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण का स्थलीय निरीक्षण किया। वही आगे शिवरात्रि मेले के बाद खुदाई की रूपरेखा व स्थल का चयन किया। खुदाई के पूर्व से ही प्राचीन शिव मंदिर को लेकर आसपास के लोगों की आस्था जुड़ती जा रही है। अगर पुरातत्व विभाग की खुदाई में कुछ मिला तो पर्यटक के रूप में विकसित होने का सपना ग्रामीणों का पूरा होते देर नहीं लगेगी।
इनसेट
खुदाई का नेतृत्व कर रहे हैं प्रोफेसर ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि इसमें मुख्यमंत्री से लेकर सांसद तक सहयोग मांगा जा रहा है। इसमें चंदौली के सांसद महेंद्र नाथ पांडेय से भी खुदाई में सहयोग के लिए निवेदन किया गया है। अगर सहयोग मिलता है तो हम लोगों को जरूर कामयाबी हासिल होगी।