पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव संघर्षों के प्रेरणा स्रोत हैं ।किसानों, नौजवानों,बेरोजगार,छात्र,गरीबों आदि की हमेशा मदद करने का काम किया है। पूर्व की सरकार मैं इन्होंने विकास की गंगा पूरे प्रदेश में बहाने का काम किया था। ऐसे महान पुरुष की लंबी दीर्घायु कि हम लोग कामना करते हैं। इस मौके पर हरबंश पटेल,सुमन सिंह,विकास पटेल,तिलकधारी,रीता यादव, श्रद्धा सिंह,अंजुम परवीन,अंजू वर्मा,प्रियांशु जायसवाल,जमील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
जरूर पढ़े