कमालपुर । नवयुवक मंगल दल एवती रामरूपदासपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद व बालिका बालीबाल शामिल रहा।प्रतियोगिता का शुभारंभ सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर में मुकेश पई प्रथम, अमित चहनियां द्वितीय, 400 मीटर में पंचम अटौली प्रथम, चंदन प्रह्लादपुर व हिन्द केशरी द्वितीय, 800 मीटर में बालेश्वर अटौली प्रथम, छोटू बडेसर द्वितीय, 1500 मीटर में किशन गुरेहु प्रथम, सिन्नु सोनहुली द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लम्बी कूद में प्रभु चहनियां प्रथम, शाहिल रामरूपदासपुर द्वितीय, ऊंची कूद में नीरज बसगांवा प्रथम, प्रदीप बसगांवा द्वितीय स्थान पर रहे।एक दर्जन बालिका टीमों ने प्रतिभाग किया।बालिका बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच खोर की टीम ने 21-17 अंक बनाकर धीना की टीम को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेल को टीम भावना से खेलना चाहिए।इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, नन्दकुमार पांडेय, अजीत पांडेय, रिपुसूदन पांडेय, मनोज उपाध्याय, आशुतोष दुबे, परमानन्द सिंह, संजय उपाध्याय, सतीश पांडेय, रामनगीना पांडेय, अजीत सिंह, संतोष सिंह, अशोक सिंह, टप्पू सिंह, मंजीत सिंह, बाचा पाल आदि रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े