मिर्जापुरए |एआरटीओ और ट्रक मालिक के बीच विवाद के बाद से लगातार एक के बाद एक कार्रवाई सपा नेता पर हो रही है। जेल जाने के बाद भी ट्रक मालिक राजू चौबे की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को डीएम के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने सीआरसी समूह की 12 ट्रकों को ओवानलोड में सीज कर दिया।
सपा नेता व ट्रक मालिक राजू चौबे और एआरटीओ विवेक शुक्ला के बीच चल रहे विवाद के मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार की रात पुलिस ने फोर्स के साथ दबिश देकर ट्रक मालिक राजू चौबे को गिरफ्तार कर लिया। रात को गिरफ्तारी के दौरान भागते समय छत से कूदने के कारण उनका पैर भी टूट गया। शनिवार की रात को ही कटरा कोतवाल स्वामीनाथ प्रसाद की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने ट्रक मालिक राजू चौबे पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुदकमा दर्ज किया। इसके बाद रविवार को उनको जेल भेज दिया गया। जेल जाने के बाद भी प्रशासन ने शिकंजा कसना जारी रखा है। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला, खान अधिकारी पीके सिंह व पड़री पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर डगमगपुर क्षेत्र में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के अपराध में शामिल सीआरसी समूह की 12 ट्रकों को सीज कर दिया।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े