नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों की भरमार हो गई है। नगर पालिका की ओर से फागिंग न कराए जाने से यह हाल हुआ है। नगर के वार्डो सहित दर्जनों मोहल्लों में फागिंग न कराए जाने से मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। गर्मी की शुरूआत में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से यहां के वासी त्रस्त है। मच्छरों की बहुतायत साफ-सफाई व्यवस्था का अभाव व छिड़काव का न होना है। कीट मच्छरों की रोकथाम पर आवंटित धनराशि जिम्मेदार अधिकारियों की जेबों को भर रही है। नगर पालिका के अलीनगर सहित कुछ वार्डो में गंदगी की वजह से मच्छरों की भरमार है। वार्ड वासियों का कहना है की मच्छरों का तादाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिससे बच्चों बूढ़ों और युवा काफी परेशान है। नगर पालिका इसका जल्द से जल्द संज्ञान ले और फोगिंग तथा छिड़काव कराएं।
जरूर पढ़े