शास्त्री सेतु पर यातायात प्रतिबंधित व चील्ह घाट फिर से चालू होने के उपरांत जलमार्ग के सहारे मिर्जापुर पहुंच रहे हैं लोग |
मिर्ज़ापुर ।शास्त्री सेतु पर यातायात प्रतिबंधित होने के बाद यात्रियों को औराई से टेंपो से उतरकर मीरजापुर जाने के लिए चील्ह घाट से जलमार्ग के सहारे मिर्जापुर जाना पड़ रहा है, इसी बीच नाव वालों को फायदा उठाने का मौका मिल गया है ,नाव वाले भी इसका खूब फायदा उठा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मनमानी किराया वसूलने के साथ ही ओवरलोड नाव चलते देखी जा रही हैं ओवरलोड नाव से नाव के डूबने का खतरा भी है यात्रा कर रहे लोगों का कहना है कि हमें अपने व्यापार नौकरी के लिए मिर्जापुर आना ही पड़ेगा परंतु प्रशासन को ध्यान देना चाहिए की ओवरलोड और जर्जर नाव ना चलाई जाए नहीं तो कोई हादसा भी हो सकता है मनमानी किराया वसूली पर लोगों ने नाराजगी जताई है। अब देखना यह है कि आखिरकार प्रशासन की नज़र इस पर कब जाती है।