दलितों को कमरे में बंद कर मकान व शौचालय को किया गया जबरन जमीदोज,दलित समाज मे आक्रोश ब्याप्त,एसडीएम को मिली जाँच
रोहनिया-सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गाँव की सैकड़ो दलित महिलाओं ने मंगलवार को तहसील राजातालाब का घेराव किया और न्यायोचित कार्यवाही के बाबत सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की फरियाद सुन रहे कमिश्नर व एसएसपी को पत्रक सौपा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीनानाथ व राजबली,जीरा देवी,गुड़िया,खेतला द्वारा सैकड़ो वर्ष पूर्व से शौचालय व कच्चा मकान बनाकर तीन पीढ़ी से रहती चली आ रही थी विगत एक सप्ताह पूर्व उक्त शौचालय व मकान को राजस्व विभाग,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सन्तोष सिंह व तत्कालीन ग्राम प्रधान अफसर सिंह उर्फ पप्पू ने उक्त दलितों को जबरन स्कूल के कमरे में बंद कर जमीदोज करा दिया।दलितों पर हो रहे अत्याचार की जानकारी लगते ही महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकला देवी पुष्कर के नेतृत्व में सैकडो की संख्या में दलित महिलाएं व पुरुष मंगलवार को तहसील का घेराव करते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल/एसएसपी अमित पाठक को पत्रक देकर जाँचो प्रांत दोषियों पर कार्यवाही की माँग की।
तहसील घेराव की नेतृत्व कर रही कांग्रेस महिला प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकला देवी पुष्कर ने बताया कि बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर सीएम के द्वारा जारी आदेश ” ग्राम समाज की भूमि से दलित नही हटेंगे…योगी” के आदेश का भी जिक्र करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 सितम्बर 2020 को घोषणा किये है जिसकी प्रकाशन भी समस्त समाचार पत्रों में प्रमुखता से हुई उसके बाद भी राजस्व विभाग किसके प्रभाव में आकर दलितों के ऊपर अत्याचार किया यह जाँच की विषय है,दलितों के ऊपर हो रहे तानाशाही रवैये से सभी मे आक्रोश ब्याप्त है।