गाजीपुर :मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव निवासी सेना के जवान सुरेन्द्र कुशवाहा उम्र 40 पुत्र सत्यदेव कुशवाहा की 13 मार्च को की तैनाती स्थल से जाते वक्त जैलसमेर राजस्थान में सेना का वाहन पलटने से मृत्यु हो गयी थी। यह पंजाब प्रांत के फिरोजपुर में सेना की 325 बटालियन में तैनात थे ।मंगलवार को सुरेंद्र कुशवाहा का शव सेना के जवानों द्वारा हैदरगंज गांव उनके आवास पर लाया गया । शव आने पर पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया ।मौके पर सैकड़ो की तादात में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी रही। हैदरगंज से गाजीपुर तक तिरंगे झंडे के साथ दोपहिया ,चारपहिया वाहनों का लंबा काफिला गाजीपुर श्मसान घाट तक गया । सुरेंद्र कुशवाहा का अंतिम संस्कार गाजीपुर स्थित श्मसान घाट पर किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के जवान के शव के साथ तिरंगे के साथ निकला काफिला