Monday, March 27, 2023
उत्तर प्रदेशGhazipurGhazipur News: मैं उनके इस निर्णय का स्वागत करता हूं,वो मठ से...

Ghazipur News: मैं उनके इस निर्णय का स्वागत करता हूं,वो मठ से जुड़े हुए व्यक्ति है- सासंद अफजाल अंसारी

गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ करवाएगी। इस ऐलान के बाद प्रदेश की सियासत में चर्चाओं का दौर जारी है। इस मसले पर आज गाज़ीपुर के बसपा सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने भी प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि मैं उनके इस निर्णय का स्वागत करता हूं। वो मठ से जुड़े हुए व्यक्ति है, वो स्वयं बार बार साबित करते है कि वो राजनेता बाद में हैं, पहले एक मठ के मठाधीश है, एक धार्मिक व्यक्ति को और वो जिस हैसियत में है उससे यह फैसला स्वागत योग्य है। उसमें सिर्फ इतना जोड़ना चाहता हूं, कि दिल को बड़ा करिये, ये भारत है, आप अपनी सहिष्णुता का दुनिया मे डंका बजाते हो, आप यह ऐलान भी करिये इसके साथ, कि अन्य धर्मों के लोग भी जब अपने आराध्य का जब कोई विशेष पूजा इबादत करेंगे तो उसके लिए भी राज्य सरकार द्वारा तमाम दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। अफ़ज़ाल अंसारी ने सरकार द्वारा आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 650 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किये जाने पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने बहुत बड़ी दरियादिली दिखाई है। यह मुख्यमंत्री जी का ऐलान है जबकि देश के प्रधानमंत्री कहते है कि हम किसानों की आय दोगुना करेंगे। आलू की पैदावार में मेरा दावा है कि 1200 रुपए प्रति कुंतल से कम में खरीद होगी तो लागत का आधा भी किसान को नहीं मिल पाएगा। मूल्य पर पुनः विचार किया जाना चाहिए।

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page