सकलडीहा:- वैसे तो किसी भी चुनाव में बहुत सारे विषय होते हैं मुद्दे होते हैं, लेकिन सकलडीहा विकासखंड का एक ऐसी ग्राम सभा जहां पर सकलडीहा थाने में 2020 में दर्ज हुए मात्र एक एफ आई आर ने ग्राम सभा की पंचायत चुनाव की तकदीर लिख दी है। बात करेंगे 15 जुलाई को दर्ज f.i.r. संख्या 92 सन 2020 की जिस एफ आई आर की वादी ने यह आरोप लगाया की अपने खेत पर कार्य करते हुए दर्जनों की संख्या में लोगों ने उनके उपर एकाएक हमला कर दिया। इस पूरे प्रकरण की जांच हुई और एक प्रधान पद का प्रत्याशी इस मामले में सकलडीहा थाने में चार्ज सीट भी किया गया। प्रधान पद के प्रत्याशी ने आखिर अपने ही ग्राम सभा के एक व्यक्ति को गोल गिरोह के साथ मारने पीटने का काम क्यों किया इस पूरे विषय को लेकर के सकलडीहा इंटर कॉलेज के एक पूर्व अध्यापक बताते हैं की इस घटना से लोगों के मन में एक चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधि का गुंडागर्दी करना और मारपीट में भाग लेना, और इसी विषय को लोगों के बीच में स्वयं बताना यह निंदनीय है। ऐसे कृत्य की कड़े स्वर में निंदा होनी चाहिए।
वही सकलडीहा थाने में दर्ज f.i.r. संख्या 92 की चर्चा पूरे पूरे चुनावी गणित को उलट के रख दी है वही वादी कृपा शंकर पांडे बताते हैं मेरे और मेरे पुत्र को जिस प्रकार से जिससे उनकी कोई विवाद नहीं थी जिसे हम से कभी कोई दुश्मनी नहीं था मात्र प्रधानी के चुनाव के लिए गिरोह बनाकर के मेरे और मेरे पुत्र की हत्या करने की नियत से जो मारपीट हुई यह दुखद है सकलडीहा की पूर्व कोतवाल ने हमारे परिवार के साथ जो अत्याचार किया है ईश्वर उनको कभी माफ नहीं करेगा।