The News Point : चंदौली जिला मुख्यालय पर सोमवार को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने हवन पूजन करने के बाद किया. इसके बाद मंत्री ने आयोजित जनसभा में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान लोकसभा क्षेत्र के विकास को तेजी से गति दिया. इसके चलते ही विपक्षी दलों के लोगों के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं दिख रहा है.
डॉ. महेंद्र पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने जनहित में जो कार्य किए हैं. वह आज तक की कोई सरकार नहीं कर पाई. जहां सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां कार्यकर्ता जनता के बीच लेकर जाएं, जिससे चुनाव में सफलता अर्जित की जा सके. केंद्र और प्रदेश सरकार ‘सबका साथ सबका विकास सबका’ विश्वास जीतने का काम किया है. यहां कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियां बताने की जरूरत है.
युवा आकांक्षाओं का संकल्प पत्र
भाजपा का संकल्प पत्र युवा भारत के युवा आकांक्षाओं का प्रतीक है. मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी. साथ ही 70 साल के उपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड के दायरे में लाया जायेगा और 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. यह बातें केंद्रीय मंत्री एवं सांसद महेंद्रनाथ पांडेय ने मुख्यालय पर आयोजित पे्रसवार्ता के दौरान कही. इसके पूर्व उन्होंने पूजा-पाठ कर केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया.
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाना है. फूड प्रोसेसिंग प्लांट नये भारत के लिए नये ग्रोथ इंजन बनेंगे. वहीं 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूलों के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. पूरी दुनियां में संत तिरूवल्वर कल्चर सेंटर का निर्माण होगा. तमिल भाषा के प्रचार प्रसार के लिए नये उपक्रम शुरू किया जायेगा. साथ ही 3 करोड़ नये घर बनाने का संकल्प और पीएम सूर्य घर योजना का विस्तार किया जायेगा.
मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रूपये करने का निर्णय भाजपा के संकल्प पत्र में है. शहर हो या गांव युवाओं को अपनी रूची का काम करने के लिए और अधिक पैसे मिलेंगे. वहीं 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प पत्र में है. राष्ट्रीय सहकारिता नीति लाई जायेगी. डेयरी सहकारिता समितियों की संख्या बढ़ाई जायेगी. श्री अन्न पैदा करने वाले दो करोड़ किसानों को लाभ होगा. दलहन, तिलहन किसानों को हर तरह की मदद मिलेगी. प्राकृतिक खेती पर बल दिया जायेगा. ताकि धरती की सुरक्षा हो सके.
सोशल इंफ्रास्टकचर, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने का संकल्प है. नये नये सेटेलाईट टाउन बनाये जायेंगे. एक हजार नए विमान का आर्डर दिया गया है. वंदे भारत स्लिपर,वंदे भारत चेयर कार, वंदे भारत मेट्रो की शुरूआत की जायेगी. इसके अलावा उत्तर,दक्षिण, पूर्व, पश्चिम सब जगह बुलेट ट्रेन चलाये जायेंगे. इलेक्ट्रिक ह्विकल का मार्केट तेजी से बढ़ा. पिछले साल 17 लाख इलेक्ट्रिक व्हिकल की बिक्री हुई. घर में भी चार्जिग स्टेशन बनाने की दिशा में काम होगा.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, अभिमन्यु सिंह, हरिवंश उपाध्यक्ष, शिवराज सिंह, किरण शर्मा, पूजा यादव, अपराजिता सोनकर, पीयूष यादव, राणा प्रताप सिंह, सर्वेश कुशवाहा, जितेंद्र पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे.