गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व जंगीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नाजायज मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 83.550 किग्रा गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख 88 हजार 750 रूपये बतायी गयी है।
बताया गया कि संयुक्त पुलिस टीम ने हंसराजपुर बाजार के समीप, ऊसर गांव से जयरामपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर ग्राम नसीरपुर के पास से मंगलवार दिनांक 15 मई 2024 को समय करीब 19.45 बजे, ट्रक सं.यूपी 53 डीटी 1183 को रोककर तलाशी ली तो ट्रक से 83.550 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त छोटे लाल गुप्ता पुत्र स्व. जमुना गुप्ता निवासी हनुमान मंदिर के पास बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर तथा साहब राज यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी सिसवा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग असम राज्य से ट्रक के केबिन के उपर बने हुड में छिपाकर नाजायज गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बेचते हैं। प्राप्त धन से अपने तथा अपने परिवार आर्थिक तथा भौतिक आवश्यक्ताओ की पूर्ति करते हैं। अभियुक्त साहबराज यादव द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी गांजा तस्करी में जेल भी जा चुका है। बरामदगी के आधार पर, ट्रक को जब्त कर, एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जंगीपुर उपनिरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय मय टीम, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस उपनिरीक्षक रामाश्रय राय मय टीम तथा यूपी एसटीएफ पुलिस टीम के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी लखनऊ शामिल रहे।
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…
Adani News: भारतीय उद्योगपति और सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल गौतम अड़ानी पर…