spot_img
spot_img
3 C
New York

Ghazipur news: हाय तौबा! भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर का मर गया डॉक्टर, लेकिन अभी भी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर, डिप्टी सीएम समेत सीएमओ के शिकायत के बाद मचा हड़कंप

Published:


गाजीपुर। स्वास्थ्य विभाग का भी अजीबो-गरीब मामला देखने को मिलता है। एक ऐसा ही मामला नंन्दगंज के भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर का देखने को मिल रहा है। जहां डॉक्टर के मृत्यु हो जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कर दिया जा रहा था । जिसकी शिकायत सीएम, डिप्टी सीएम, समेत सीएमओ के शिकायत के बाद स्वास्थ महकमा में हड़कंप मच गया और सूत्र बताते हैं कि आनन फानन में एसीएमओ समेत आला अधिकारी उक्त सेंटर पर छापेमारी किया। जिससे नंन्दगंज बाजार में हड़कंप मच गया।


यह है पूरा मामला –


दरअसल विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो नंन्दगंज स्थित भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर के डाॅक्टर विनोद कुमार राय की विगत सप्ताह मृत्यु हो गई थी लेकिन तभी भी उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर के द्वारा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर डाॅक्टर का हस्ताक्षर कर मरीजों को रिपोर्ट दिया जा रहा था। पड़ताल के बाद पता चला कि 14 मई को भी एक अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कर के दिया गया था।


आखिर कैसे हो रहा था मरे हुए डाॅक्टर का हस्ताक्षर –


आश्चर्यजनक बात तो यह है कि मरे हुए डाॅक्टर का हस्ताक्षर कौन कर रहा था, क्या सीएमओ डॉ देश दीपक पाल को भी नहीं थी इस प्रकरण की जानकारी। न जाने कितने मरीज अल्ट्रासाउंड कराकर कितने डाॅक्टरों को दिखाया होगा। क्या भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर के  संचालक मिजुबुल्ला सिद्दीकी पर सीएमओ साहब करेंगे कार्यवाही। फिलहाल मामला खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान हैं।


सीएम, डिप्टी सीएम समेत सीएमओ से शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमा में मचा हड़कंप –


बीते चौदह मई को डाॅक्टर के हस्ताक्षर का रिपोर्ट लगाकर सीएम, डिप्टी सीएम समेत सीएमओ से शिकायत किया गया था। शिकायत के बाद आनन-फानन में 15 मई को स्वास्थ्य विभाग के टीम ने उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान नंन्दगंज बाजार में हड़कंप मच गया।


वर्जन-


भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर के मालिक द्वारा खुद बंद करने के लिए लिखकर दिया है अगर अल्ट्रासाउंड हो रहा है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी – डॉ देश दीपक पाल, सीएमओ गाजीपुर

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय