सेवराई ।तहसील क्षेत्र में स्थित गहमर और उसिया गोड़सरा एव सीमावर्ती क्षेत्रों के किसान लोग नहर में पानी नहीं आने से चिन्तित है। इस क्षेत्र अंर्तगत आने वाले गहमर, मनियां, रायसेनपुर, और बारा, मगरखाई, हरकरनपुर, भतौरा छोटी नहर दिलदारनगर उसिया देहवल, सेवराई, गोड़सरा आदि गांवों के किसान अपनी खेती की सिंचाई को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। साथ ही चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल के चक्का बांध से आने वाली पानी कभी भी समय से नहीं मिलने से क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर मौसम भी अपनी बेरुखी दिखाती हैं, तो और समय से पानी मिलने की संभावना नहीं रहती है। चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल जमानिया से होते हुए जब अपनी क्षमता से भी चलाया जाता है, तो भी टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है।
नहर में नहीं आ रहा पानी, खेती करने में हो रही असुविधा
कांग्रेस नेता अहमद शमशाद ने बताया कि बीते कुछ सालों से मालूम हो कि यह नहर परियोजना के अन्तिम छोर पर स्थित किसानों के लिए अभिशाप ही साबित होती है। क्योंकि जब पानी की आवश्यकता होती हैं तो सिंचाई सुविधा के समय पानी नहीं मिल पाता है और जब पानी खेतों से निकालने की समय होगी तो नहर टूटकर सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो जाता है। जबकि पानी की कोई आवश्यकता नहीं होती हैं कांग्रेस नेता अहमद शमशाद ने बताया कि मानसून की कमी सबके सामने है कुदरत हमसे नाराज हैं यह सही हैं पेड़ पौधा लोग नही लगा रहे हैं। वही सिचाई विभाग को अब तक डिजिटल होना चाहियें था। ज्ञात हो कि विगत वर्षों में हमने किसान हित में सिचाई विभाग को समय समय पर नहर के पानी को लेकर आवाज़ उठाया आंदोलन की फिर भी समय पर किसानों को पानी नही मिला है।
आज फिर वही धान का बीज डालने हेतु पानी की कमी सामने है। किसान डरा व भयभीत है जिम्मेदारी जिनकी है वो भी खामोश है यह पीड़ा है। बता दे कि यह नहर जमानिया से होते हुए गोड़सरा में आकर अमौरा गोड़सरा से मिलती है। जबकि इस समय नहर सुखी होने से जानवरों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ता है।
पानी न मिलने से ग्रामीण परेशान:-
किसान एजाज खान, शहनवाज खान, राधेश्याम यादव, राजकुमार सिंह ने बताया कि अभी खेतों में बीज डालने को लेकर किसान चिन्तित है। और समय से पानी न मिलने से असुविधा होती। नहर में एक बूंद पानी न होने से नर्सरी कैसे डाला जाए। ये चिंता का विषय बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई जाती है, तो भी इस समस्या का समाधान नहीं होता हैं। इस संबंध में चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल के जेई ने बताया कि पानी अपनी क्षमता के अनुसार चलाया जा रहा है और किसानों के समस्या को देखते हुए टेल तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे किसानों को सिंचाई करने में असुविधा न हो। जिससे किसानों की समय से सिंचाई हो सके।
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आ गए हैं इस बार अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के…
Ajaz Khan: बीते शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election Result 2024) के नतीजे आ…
ब्यूरो रिपोर्ट राहुल पटेल सादी वर्दी में बोलते रहे-मैं SO हूं, कार से खींचकर मारा;…
*गाजीपुर*। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर थाना पदाधिकारी भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने पुलिस…
*बीते शनिवार की देरशाम भठ्ठा व्यवसाई से हुई लूट, तहरीर के बाद भी थानाध्यक्ष ने…
*गाजीपुर*। भांवरकोल क्षेत्र के विभिन्न बूथों का उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक ने एक…