New School Time Table In Uttarakhand: राज्य में शिक्षा मंत्रालय स्कूलों की समय-सारणी में बड़ा बदलाव करने जा रही है। गर्मी हो या सर्दी प्रदेशभर में सभी स्कूल सालभर एक ही समय पर खुलेंगे तथा बंद होंगे इसके साथ ही स्कूलों में पढ़ने वाली छुट्टियों का नया कलेंडर जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह प्रावधान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप किया गया है इसके तहत स्कूल समय सारिणी का नया मसौदा तैयार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर क्या बोला मौसम विभाग?
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग पूर्व में ही इसके लिए शिक्षकों, प्रधानाचार्य और अभिभावकों से इस विषय पर सुझाव मांग चुका है। इसके अनुरूप ही स्कूलों के टाइम टेबल को लेकर यह नई पालिसी का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। हालांकि अभी इसपर सीईओ की राय और सुझाव मांगे गए हैं ओर आवश्यकता पड़ने पर इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।
पौने नौ बजे खुलेंगे स्कूल
उत्तराखंड के स्कूलों में इस नई से पूरे साल नए निर्धारित समय पर स्कूल खुलेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल खुलने का समय सुबह 8:45 pm बजे होगा वहीं दोपहर 3:15 बजे बच्चों की छुट्टी हो जाएगी।