मिर्ज़ापुर।आज ग्राम सभा बभनी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी 96 वार्ड संख्या 2 के विजय मिश्र ने मैच का उद्घाटन किया !इस अवसर पर शालिग्राम दुबे मालिक दुबे अमित दुबे और पूरी कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ! क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नदिनी बनाम निफ़रा के बीच खेला गया! क्रिकेट मैच देखने लोग आए और खेल का आनंद लिया।