Tuesday, March 28, 2023
आज ख़ासहाईकोर्ट का आदेश,राज्य के सभी निजी स्कूलों मे 15% फीस माफ

हाईकोर्ट का आदेश,राज्य के सभी निजी स्कूलों मे 15% फीस माफ

Adarsh Dubey
Adarsh Dubey
मै, वाराणसी(चन्दौली) से प्रकाशित अखबार व न्युज पोर्टल VC KHABAR का जिला मिर्जापुर का चीफ ब्युरो हुं, साथ मे मानवाधिकार परिषद् का अध्यक्ष(राजगढ़,मीरजापुर) भी हुं वर्तमान पढा़ई D.Pharm(Homeopath) द्वितीय वर्ष व HMLT प्रथम वर्ष। HRC मेडिकल एकेडमी का हेड भी हुं जिसमे हर प्रकार के मेडिकल कोर्स हमारे पास उपलब्ध है,स्टुडेंट मनपसंद कोर्स हमारे एकेडमी से जुड़कर कर सकते है।

राज्य ब्यूरो- बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अभिभावकों को एक बड़ी राहत दी है. दरअसल, कोर्ट ने यूपी के स्कूलों को 2020-21 में कोविड काल के दौरान ली गई कुल फीस में 15 प्रतिशत की छूट देने का निर्देश दे दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि राज्य के सभी निजी स्कूलों को 2020-21 सत्र के दौरान ली गई कुल फीस का 15 प्रतिशत हिस्से का कैल्कुलेशन करना होगा और इसे अगले सत्र में एडजस्ट करना होगा

एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस जेजे मुनीर की बेंच ने स्कूलों को इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए केवल 2 महीने का समय दिया है. COVID-19 महामारी के दौरान दायर याचिकाओं में स्कूल फीस और अन्य शुल्कों की मांग को लेकर यह मुद्दा उठाया गया था. फीस माफी को लेकर पढ़ें आपके सभी सवालों के जवाब.

1. क्या सभी स्कूलों पर लागू होगा ये फैसला?

जी हां हाईकोर्ट का फीस माफी को लेकर जो आदेश आया है, वह उत्तर प्रदेश के सभी निजी स्कूलों पर लागू होगा.

2. और जिन छात्रों ने स्कूल छोड़ा, उन्हें कैसे मिलेगी राहत?

– जिन छात्रों ने स्कूल छोड़ भी दिया है और अब वह दूसरे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसे स्टूडेंट्स 2020-21 में जमा की गई फीस का 15 प्रतिशत हिस्सा वापसी का स्कूल से दावा कर सकते हैं.

3. और जिन स्कूलों ने पहले ही फीस कम कर दी थी, उनका क्या होगा?

अब ये सवाल भी उठ रहा है कि जिन स्कूलों ने पहले ही कुछ फीस कम कर दी है, क्या वे भी इसके दायरे में आएंगे, तो इसका जवाब है नहीं. जिन स्कूलों ने पहले ही यह राहत दी है, उन पर यह फैसला लागू नहीं होगा.

4. क्या सभी क्लास के बच्चों की फीस माफ होगी?

हां

5- हाईकोर्ट ने फैसले में आख़िर क्या कहा?

हाईकोर्ट ने कहा कि 2020-21 में जब स्कूलों ने सुविधाएं ही नहीं दी तो फिर 2019-20 के स्तर की फीस नहीं ली जा सकती. हाईकोर्ट ने 2020-21 में जमा की गई फीस को 15 फीसदी तक माफ करने का आदेश दिया है. ये आदेश राज्य के सभी स्कूलों पर लागू होगा. मतलब 2020-21 में जो भी फीस ली गई थी, उसमें 15 फीसदी माफ होगी

माफ हुई फीस कैसे मिलेगी?

2023-24 का सत्र शुरू होने वाला है और हाईकोर्ट ने 2020-21 में जमा की गई फीस में छूट देने का अपना आदेश दिया है. ऐसे में कोर्ट के आदेश के मुताबिक 2020-21 में ली गई फीस का 15% अगले सत्र में एडजस्ट किया जाएगा.

7- कब तक फीस वापस होगी?

2020-21 में जमा की गई फीस को अगले सत्र में एडजस्ट करने और फीस वापस लौटाने के लिए हाईकोर्ट ने स्कूलों को दो महीने का समय दिया है.

एजेंसी के मुताबिक याचिकाकर्ताओं की ओर से उठाई गई मुख्य शिकायत ये थी कि महामारी के दौरान यानी 2020-21 में लॉकडाउन था. स्कूल बंद थे, सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई ही चल रही थी, स्कूलों की ओर से कुछ सुविधाएं बच्चो को प्रदान ही नहीं की गई थीं. ऐसे में वह उन सुविधाओं के एवज में भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं थे

आदर्श दुबे(ब्युरो चीफ मिर्जापुर)

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page