प्रधान हत्याकाण्ड : बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर कनपटी के पास बंदूक रखकर मारी गोली ।
गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर शव को रखकर किया चक्काजाम,पुलिस जीप पर भी किया पथराव|मौके पर पहुंच कर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आक्रोशित जनता को समझा बुझाकर कराया शांत




जौनपुर : सोंधी शाहगंज ब्लाक के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव(50) मंगलवार को अपनी बाइक से जौनपुर की तरफ आ रहे थे। सरायख्वाजा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और फिर कनपटी के पास बंदूक रखकर गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई। सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर आ-जा रहे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ दिया। बाद में भारी फोर्स के साथ पुलिस-प्रशासन के अफसर वहां पहुंचे।