पुलिस अभिरक्षा में कृष्ण कुमार यादव किशन उर्फ पुजारी की मौत की घटना को लेकर ग्रामीणों ने किया था चक्काजाम
प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव की तहरीर पर बक्शा थाने किया गया मुकदमा दर्ज
जौनपुर | पुलिस अभिरक्षा में कृष्ण कुमार यादव किशन उर्फ पुजारी की मौत की घटना को लेकर शुक्रवार को रास्ता जाम व पुलिस पर पथराव के मामले में बक्शा थाने में 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव की तहरीर पर बक्शा थाने यह मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में आरोपितों पर बलवा, रास्ता जाम कर आवागमन
बाधित करने, पुलिस पर हमला आदि धाराएं लगाई गई हैं।.. पुलिस आरोपितों को चिह्नित करने के बाद विधिक कार्रवाई
करेगी।
गौरतलब है कि गुरुवार को बक्शा थाने की पुलिस व एसओजी ने लूट के मामले में प्रकाश में आए चकमिर्जापुर
गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव किशन उर्फ पुजारी व कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया था।
पुलिस के अनुसार देर रात पेट दर्द की शिकायत पर किशन को जिला अस्पताल ले जाया गया।
वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।
पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह इब्राहिमाबाद गांव के पास जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया था।इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।