जिला कारागार में बंदी छोटू उर्फ इब्राहिम के खुदकुशी करने के मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और शासन ने जेल प्रशासन से मृत बंदी की पीएम रिपोर्ट समेत अन्य रिपोर्ट मुहैया कराने को कहा
सोनभद्र | जिला कारागार गुरमा में निरुद्ध बंदी छोटू उर्फ इब्राहिम के खुदकुशी करने के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और शासन ने गंभीरता से लिया है। राष्ट्रीय मावनाधिकार आयोग ने जेल प्रशासन से मृत बंदी की पीएम रिपोर्ट समेत अन्य रिपोर्ट मुहैया कराने को कहा है। जेल अधीक्षक ने पुलिस से मृतक बंदी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा है।
चोपन थाने की पुलिस ने आठ फरवरी को पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव निवासी छोटू उर्फ इब्राहिम को हेरोइन के साथ पकड़ कर उसका चालान कर दिया था। जेल में छोटू को कोरोना वार्ड में रखा गया था। 11 फरवरी की रात वह बंदियों के साथ भोजन करने के बाद वह जेल परिसर में स्थित पीपल के पेड़ पर चढ़ कर गमछे के सहारे फंदा लगाकर लटका गया। कुछ बंदियों की नजर पड़ी तो छोटू को फंदे से उतारा। उसे तुरंत जिला अस्पताल लें जाया गया, यहां इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गईं।