गाज़ीपुर। जिला पंचायत भांवरकोल प्रथम सीट से उम्मीदवार विश्वजीत राय के रोड शो में आज सड़कों पर जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। शहीद स्तभ बसनिया से लेकर लेकर भांवरकोल चट्टी तक लगभग सात किमी तक फोर व्हीलर, टू व्हीलर गाड़िया धीरे धीरे रेंगती हुई कनुवान , मनियां, लोहारपुर, बीरपुर, जसदेवपुर, कठार, फिरोजपुर, पलिया, की सड़कों पर भारी जनसैलाब के साथ आगे बढ़ रहे थे। हाथ जोड़कर जनता से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे थे। युवा समाज सेवी विश्वजीत राय राजनीतिक जमीन पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे है। विश्वजीत राय अपने सामाजिक कार्यों को लेकर क्षेत्र में काफी सक्रिय दिखाई पड़ते है।दिन दुखियों की सेवा, खेल प्रतियोगिता, गरीब असहाय लोगों में सहयोग,धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार आदि में सदैव अग्रणी भूमिका में नजर आते है।जिसकी चर्चा चहुँओर है।