गाजीपुर :भांवरकोल थाना अंतर्गत कबीरपुर गांव अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर तीन लोग घायल बता दें महेश कुमार(50) अपने पुत्र ललन(34) के साथ सब्जी बेचकर ठेले से घर आ रहे थे उसी बीच अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गम्भीर रूप से हुए घायल। पंकज अपने गौरेज पर खाना लेकर जा रहे थे उसी बीच वह भी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए घायल होने की सूचना पर मौके पर ग्रामीण अज्ञात वाहन की धरपकड़ की लेकिन ना कामयाब रहे उसी बीच सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी मच्छटी पहुंच गए घायलों को ग्रामीण के मदद से इलाज के लिए मुहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां हालत नाजुक बताई जा रही है
Latest News