वाराणसी/-जंसा थाना क्षेत्र के सुमेरापुर गांव के पास वाराणसी भदोही मार्ग पर रविवार की रात्रि तेज रफ्तार कार के पेड़़ से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी।हादसे में घायल एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है।पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया।स्थानीय संवाददाता के अनुसार रात्रि करीब सवा 11 बजे वाराणसी से भदोही की तरफ तेज रफ्तार से जा रही कार असंतुलित हो पेड़ से टकरा गई।हादसे में कार सवार भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के जोगीपुर (पल्हैया) गांव निवासी प्रिंस सिंह‚ गोलू सिंह‚रवि सिंह और रोहित सिंहं गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों की नजर घायल तड़़प रहे लोगों पर पड़़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर जंसा पुलिस मौके पर पहुंची।गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ट्रामा सेंटर पहुंचया।बताया जा रहा है कि यहां पहुँचने पर चिकित्सकों ने गोलू सिंह‚प्रिंस सिंह‚रोहित सिंह को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर घायल रवि सिंह का इलाज गोराई के एक निजी अस्पताल में हो रहा है।पुलिस को कार से शराब और बीयर की बोतल मिली। पुलिस के अनुसार सभी शराब के नशे में धुत थे।फिलहाल सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये थे।उनका रो-रो कर बुरा हाल था।
जरूर पढ़े