मिर्जापुर । मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत नौडिहवा गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की वाराणसी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के नौडिहवा गांव निवासी राजकुमार सिंह 50 वर्ष अपने गांव में किराना स्टोर की दुकान चलाते थे। लगभग एक हफ्ते से सर्दी,खासी व बुखार से बीमार चल रहे थे। जिन्हें वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था ।रविवार की रात इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गयी परिजनों ने बताया कि राजकुमार हाई ब्लड प्रेशर व मधुमेह से पीड़ित थे , देखा जाए तो एक हफ्ते में नौडिहवा गांव में लगभग चार- पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
जरूर पढ़े