मिर्जापुर। अभिनेता सोनू सूद ने जनपद के एक युवक की मदद की। उसकी मां को इलाहाबाद अस्पताल में वेंटीलेटर दिलाया। विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा भटेवरा निवासी आलोक पांडे की 40 वर्षीय मां कुसुम देवी पत्नी इंद्र देव पांडे तीन दिन पूर्व मंडलीय अस्पताल में भर्ती हुई थी। उनको सांस लेने की परेशानी थी। उनका आक्सीजन लेवल 80 हो गया था। रविवार की सुबह डॉक्टर ने उनको वेंटिलेटर की सुविधा न होने के कारण रेफर किया। आलोक पांडे 108 एंबुलेंस पर फोन लगाते रहे एंबुलेंस आने में देर होने पर आलोक ने सोनू सूद को ट्वीट कर वेंटिलेटर और आक्सीजन एंबुलेंस की जरूरत बताई । ट्वीट के बाद सोनू सूद के टीम के लोगों ने आलोक की मदद की। सीएमओ से बात कर 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराने के साथ ही प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया। इसके बाद सोनू सूद ने आलोक पांडे ट्विटर पर लिखा कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हो गई है। जल्द स्वस्थ होने पर उनको घर पहुंचाएंगे।