मिर्जापुर | ग्राम सभा अनंतराम पट्टी से जहां ग्रामीणों ने जलमग्न एवं कीचड़ युक्त रास्ते को लेकर विरोध प्रदर्शन किया बताया के ग्राम प्रधान के द्वारा सार्वजनिक खड़ंजे को उखाड़ कर ईट को निजी कार्य में उपयोग कर लिया एवं रास्ते को ऐसे ही कीचड़ युक्त छोड़ दिया गया कुछ दिनों पहले ही ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मुख्य विकास अधिकारी को पत्रक से जांच की मांग की थी लेकिन जांच तो दूर मामला अभी तक सिफर ही रहा है सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिस रास्ते का उपयोग करते हैं उसकी दीन दशा को देखते हुए ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारियों को पत्रक शौप कर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी आज ही अनंतराम पट्टी के निवासी उसी नरकीय जीवन में जीने को विवश हैं ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही कोई कार्यवाही ना की गई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे इस मौके पर राजेश उपाध्याय प्रेमचंद उपाध्याय मंगला बराबर अध्याय रामपाल अजय दशरथ छोटे लाल आदि उपस्थित रहे