चंदौली जनपद में मौसम का मिजाज कुछ अलग ही बुधवार की रात से देखने को मिल रहा है, आज सुबह गरज के साथ झमाझम बारिश हुई, इसके साथ ही लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन कुछ के लिए समस्या खड़ी दिखती नजर आई मामला चन्दौली जनपद सदर मुख्यालय के गंगा रोड का है जहा पानी का जमावड़ा काफी हद तक लग गया जिसकी वजह से लोगो के घरों में पानी भर गया, साथ ही कितनो के रसोईघर में नाली के गंदे पानी का जमाव देखा गया ,
गंगा रोड पर बारिश का पानी ऐसे भरा हो मानो गंगा नदी का अवतरण। जिसकी वजह से आम जनता को साइकिल, मोटरसाइकिल और पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही गंगा रोड पर रहने वाले जनता के घरों में बारिश की वजह से गंदे नालों का पानी घरों की रसोई तक पहुंच गई है लगता है पहले ही बारिश में प्रशासन के सुस्त कार्य का भुगतान चंदौली की जनता कर रही है,
नगर पंचायत के अधिकारी के कार्य की झलक जनता के समक्ष पहली ही बारिश में प्रस्तुत है। अधिकारियों की लापरवाही और सुस्त रवैए के चलते आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना आने वाले बारिश की वजह से करना पड़ सकता है वह समय दूर नहीं जब मुंबई की सड़कों की तरह चंदौली सदर मुख्यालय के सड़कों पर भी कार और अन्य वाहन तैरते हुए नजर आए।
पानी में रास्ता है कि रास्ते में पानी है यह कहना कठिन है। कुछ ऐसा ही एकऔर नजारा वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर कचहरी के पीछे स्थित कॉलोनी की है। गुरुवार को हुई बरसात में जलजमाव हो गया है, जिससे आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
विदित हो की दो सप्ताह पूर्व जल जमाव और रास्ते का निर्माण न होने समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने अधिशासी अधिकारी से मिला था, अधिशासी अधिकारी ने कहां बजट नहीं है बजट आते ही कार्य करा दिया जाएगा। जिस पर वार्ड वासियों ने कहा कि कम से कम मिट्टी गिरा दिया जाए, जिससे कि बरसात के मौसम में आवागमन हो सके, लेकिन नगर पंचायत द्वारा बजट का बहाना बनाकर मिट्टी का कार्य नहीं कराया गया । जिसका खामियाजा आज वार्ड में निवास करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष रवींद्रनाथ गोंड से भी इस समस्या को लेकर मिला गया, लेकिन उन्होंने भी देख लेते हैं, लिखवा लेते हैं कह कर बात को टाल दिया।
इस दौरान हरिद्वार सिंह, दीनानाथ सिंह, मनोज मौर्या, प्रमोद मौर्य, प्रतिभा मौर्य, संतोष सिंह, प्रेमप्रकाश सिंह, रामायन यादव, राधे यादव, लारेंस सिंह, मनीष, सोनू ने कहा कि समस्या का निराकरण नही किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा।