सेवराई।तहसील क्षेत्र के गहमर कोतवाली अंतर्गत देवकली गाव के समीप स्थित आरा मशीन संचालक विनोद गुप्ता की मौत सर में चोट लगने की वजह से हुई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हुआ है।
जानकारी अनुसार विनोद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बगेदू गुप्ता 55 वर्ष मूल रूप से रेवतीपुर गांव के बहोरिक राय पट्टी के रहने वाले थे जो पिछले 30 वर्षों से गहमर थाना क्षेत्र के देवकली मोड़ के पास अपने निजी भवन में आरा मशीन चलाते थे। रोज की भांति वह देवकली गांव से बीती खाना खाकर निकले की सुबह अपने आरा मशीन पर मृत अवस्था में मिले।
उनकी गर्दन व कंधे पर चोट के निशान मिले हैं। ग्रामीणों द्वारा उनकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी के कारण मौत दिखाई गई है पुलिस की कई टीमें विभिन्न बिंदुओं को लेकर काम कर रही है जल्द ही इसका परिणाम निकलेगा।
Ghazipur news: गहमर हेड इंजरी से हुई थी आरा मशीन संचालक विनोद गुप्ता की मौत,पीएम रिपोर्ट में खुलासा
- Advertisement -