*रात हो या दिन, बिजली गुल रहेगी प्रतिदिन*
खानपुर।।मौधा के पावर हाउस पर कई गांवों के किसानों ने शुक्रवार को बिजली कटौती से परेशान होकर बिजली घर के मैन गेट पर धरना प्रदर्शन किया । किसान करीब दो घंटे तक नारेबाजी करते रहे।किसान युवा नेता प्रमोद यादव व अन्य किसानों ने कहा कि मौधा के 33/11 केवी पावर हाउस से मौधा, जबरनपुर, नायकडीह, आलमपुर व क़ृषि फीडर सहित कुल पांच फीडरों में बिजली की सप्लाई जाती है, लेकिन पिछले कई दिनों से किसानों को नाममात्र ही बिजली मिल रही है और बार-बार कटौती हो रही है। आरोप है किसानों को सारा दिन में कुछ घंटे ही बिजली मिल पा रही है।
====================
*सूखने लगी धान की फसल*
====================
खानपुर।। पर्याप्त बिजली न मिलने से किसानों द्वारा पहले लगाई गई धान की फसल पानी के अभाव में अब सूखने लगी है और किसानों ने अभी जो धान की रोपाई करनी है, वह भी पानी के अभाव में नहीं कर पा रहे है। पावर हाउस में मौजूद जेई पी पी श्रीवास्तव ने किसानों को बताया कि आकाशी बिजली लगने से सब स्टेशन का 5MVA का ट्रांसफार्मर जल गया है और सब स्टेशन का सड़क ठीक नहीं होने से उसे बदलवाने मे दिक्कत हो रही हैं।जेई के द्वारा एसडीओ प्रदीप कुमार से किसानों की फोन पर बात करवाई गयी तो किसानों ने एसडीओ को भी पावर हाउस आकर समस्या देखने को कहा तो एसडीओ मौके पर आकर समस्या देख किसानों को आश्वासन दिया कि दस दिनों तक जले ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया जाएगा।बिजली निगम के एसडीओ व जेई के आश्वासन पर किसान शांत हुए और उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दस दिनों तक समाधान नहीं किया गया तो किसानों को मजबूरन पावर हाउस पर फिर जुटकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह, मनोज सिंह, सभाजित विश्वकर्मा, मनोज, सतीश, अभिषेक, गोलू, मोहन, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अलगू सिंह, सतीश सिंह, मनोज गोंड, बेचन राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।।
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…