spot_img
spot_img
12.1 C
New York

Ghazipur news: मुख्यमंत्री ने हॉकी खिलाड़ियों को किया सम्मानित, किया ऐलान डिप्टी एसपी बनेंगे राजकुमार पाल

Published:



गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर सैदपुर में पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय एवं राजकुमार पाल को सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्यय और राजकुमार पाल को सरकार की तरफ से एक- एक करोड़ देंगे। इनके अलावा सभी खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए लखनऊ में कार्यक्रम अजोजित होगा। कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हाकी का दिन फिर से आना वाला है। इसकी शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री ने एक- एक खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा कि सभी प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है।
सीएम योगी ने राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी बनाए जाने का भी एलान किया। जिले के सैदपुर स्थित करमपुर में मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को आगमन हुआ। दोपहर में करमपुर स्थित मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज में बने हेलिपैड पर सीएम का हेलिकॉप्टर उतरा। इसके बाद वहां से सीएम योगी ने मेघबरन सिंह स्टेडियम के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान खेल राज्य मंत्री गिरिश चंद्र यादव ने कहा कि खेल की 2023 में खेल नीति बनी। खिलाड़ियों की जरूरत को ध्यान में रखा गया उन्होंने कहा कि “खेलोगे, कूदोगे, होगे खराब” की परिभाषा बदल गई है । सीएम योगी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय एवं राजकुमार पाल को सम्मानित किया। उन्होंने राजकुमार पाल के संघर्ष को बताते हुए कहा कि उनकी मां का सपना साकार हो गया है। प्रदेश में खेलों के लिए हो रहे जिलेवार व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि 18 जिलों में 44 छात्रावास का संचालन हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि मेरठ में हाकी स्टेडियम बन रहा है, जिसका नाम मेजर ध्यान चन्द्र के नाम पर होगा। उन्होने कहा कि मेघबरन स्टेडियम में स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह के मूर्ति का अनावरण करने भी आऊंगा।

- Advertisement -
Previous article
Vc khabar chandauli रिपोर्ट नवीन राय -सकलडीहा विकास क्षेत्र के रैपुरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल54 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जिसमें गरिमा ने 32 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान गुंजा 31 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।कंपोजिट विद्यालय की अर्पिता ‘ खुशी ‘रिमझिम ‘प्रिया ‘ राधा अंशिका . ‘अलका ‘ गरिमा ‘अमृता ‘श्रेया गुंजा सोनम आंचल नैंसी शिवानी कंचनअवंतिका राधा अनामिका रोशनी सजनी पल्लवी माधुरी अनु चांदनी निधि हर्षितभारतीअनन्या सोनाली खुशबूआरोही संस्कृति रोशनी तनीषा आस्था दिव्यांशी काजल अनुष्का गुड़िया श्रद्धांजलि पायल छोटू विराज सहित कुल 54बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । जिसके निर्णायक वीरेंद्र प्रताप यादव सुधीर सिंह दीनानाथ यादवऔर जयेश यादव रहे निर्णायकों ने बड़ी बारीकी से सभी की राखी को देखा वीरेंद्र यादव ने कहा कि निर्णय देना बहुत ही कठिन था क्योंकि बच्चों ने बहुत ही लगन से अपने घर के संसाधनों से राखियां बनाकर लाए थे जो दुकान की रियो से कई गुना बेहतर थी ऐसे कार्यक्रम विद्यालयों में करने चाहिए जिससे बच्चों को कुछ सीखने का अवसर मिले ।इस प्रतियोगिता मेंकक्षा 8 की छात्रा गरिमा प्रथम कक्षा 5 की छात्रा गुंजा द्वितीय प्रिया और पायल तृतीया श्रेया चतुर्थ सुरांजलि और आस्था पांचवें स्थान अमृता और राधा छठवें स्थान दिव्या सातवें स्थान पर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतिभागी बच्चों सहित स्थान बनाने वाले बच्चों को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा जिसमें खेल कूद में प्रतिभा करने वाले बच्चेअच्छी उपस्थिति वाले बच्चे विद्यालय ग्रह परीक्षा मेंअच्छे नंबर प्राप्त करने वाले बच्चे शामिल रहेंगे इस अवसर पर विद्यालय केअपरवल संजय हरिओम तिवारीआरती यादव मंजू यादव सुनीता यादव उपस्थित रहीं।
Next article

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय