Railway Stocks News: भारतीय रेलवे से जुड़ी 3 बड़ी कंपनियां IRCTC, IRFC और RNVL के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। निवेशक लगातार टूट रहे स्टाक से सहमें हुए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर की कीमत इन दिनों हाई लेवल 622 रुपये प्रति शेयर से करीब 35 प्रतिशत टूट गया है वहीं अन्य कंपनी IRCTC भी रिकॉर्ड लेवल 1138.90 रुपये से तकरीबन 30 फीसदी गिर चुका है।
रेलवे का सबसे चर्चित शेयर भारतीय रेलवे वित्त निगम IRFC का शेयर अपने पीक दाम 229 रुपये प्रति शेयर से 40 फीसदी गिरा है। हालांकि शेयर बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी ने पहली तिमाही के मुकाबले दूसरे में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं निवेशकों से इस सेक्टर में पुनः कारोबार बढ़ने की उम्मीद भी जताई है।
इसे भी पढ़ें: IRADA Share Price: हरे निशान के साथ खुला स्टॉक, 1.30 फीसदी चढ़ा
सरकार के इस कदम से होगा लाभ
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं और इन रैलियों में रैली दुर्घटना को लेकर विपक्षी दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि इसको लेकर अब सरकार बड़ा क़दम उठाने जा रही है। रविवार को रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेल की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से ‘रेल कवच’ की सिफारिश की। भारतीय रेलवे इस कवच की योजना बनाने जा रही है जिससे यकीनन कारोबार बढ़ेगा।
डिस्क्लेमर: वीसी खबर द्वारा प्रकाशित इस लेख में बताई गई जानकारी केवल सूचनात्मक है, अतः वित्तीय बाजार में निवेश से पहले SEBi पंजीकृत विशेषज्ञों से परामर्श लें।