मछली शहर की बेटी ने जिला का नाम किया रोशन
मिस इंडिया स्टार आॅफ दी इंडिया से की गई सम्मानित
जौनपुर |मछली शहर नगर के उमराना मोहल्ला निवासी महिमा गुप्ता पुत्री जगदीश गुप्ता ने 10 जनवरी 2021 को लखनऊ में इंडियांस बिगेस्ट आनलाइन काम्पिटिशन शो मल्लिका ए- अवध में हिस्सा ली थी जिसमें महिमा गुप्ता को मिस इंडिया स्टार आॅफ दि इंडिया एण्ड अवध रतन से टीवी ऐक्ट्रेस शारा खाॅन व पारूल चौहान के हाथों से सम्मानित किया गया महिमा गुप्ता को अवध रतन के साथ वाक आॅफ दी ईयर एण्ड कैलेन्डर मोडल भी बन चुकी है महिमा गुप्ता ने इससे पहले भी कई शो कर चुकी है जिसमें इन्हें स्टार आॅफ दि ईयर मिस इनोसेंट फेस एण्ड जुरी भी रह चुकी है। इस शो के आयोजक स्वेता तिवारी और अनुपम तिवारी रहे। महिमा गुप्ता जैसे ही अपने नगर में पहुची वैसे ही स्थानीय लोगों बधाई देते हुए महिमा गुप्ता का जोरदार स्वागत किये।