Tuesday, May 30, 2023
टॉप न्यूज़कालीन भैया की वेब सीरीज मिर्जापुर पर मुकदमा दर्ज |

कालीन भैया की वेब सीरीज मिर्जापुर पर मुकदमा दर्ज |

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

जनपद मिर्जापुर के अरविंद चतुर्वेदी के तहरीर के आधार पर मिर्जापुर वेब सीरीज पर हुआ मुकदमा दर्ज

मीरजापुर। अरविंद चतुर्वेदी निवासी चिलबिलिया जनपद मीरजापुर के द्वारा ओ0टी0टी0 प्लेटफॉर्म कंपनी अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई मीरजापुर
वेब सीरीज के बारे में शिकायत की गई कि अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित मीरजापुर वेब सीरीज उनकी धार्मिक, सामाजिक व क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है एवं समाज में वैमनस्य फैला रहा है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं व मान्यताएं काफी आहत हुई हैं एवं गाली गलौज व नाजायज संबंधों कोदिखाया गया है, इस वेब सीरीज में शृंखला नशीली दवाओं के कारोबार (अफीम), बंदूकों, हत्याओं और अराजकता को दर्शाती है। इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में व्याप्त माफिया डॉन की प्रतिद्वंद्विता, उनके दबदबे और इलाके में फैले अपराध तंत्र को दर्शाया गया है। इसलिए अरविंद चतुर्वेदी की तहरीर के आधार पर फिल्म के प्रोड्यूसरो आदि एवं ओ0टी0टी0 प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page