चन्दौली –सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह माह दिनांक-18.01.2021 से 17.02.2021 तक मनाया जा रहा है जिसका थीम-’’सड़क सुरक्षाः जीवन रक्षा’’ है।
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज दिनांक-18.01.2021 को ’’सड़क सुरक्षा-प्रचार रथ’’ को जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा फीता काटकर व हरी झण्डी दिखाकर वाहन को पुलिस लाईन चन्दौली से रवाना किया गया। स्काउट गार्डड व एन0सी0सी0 के बच्चों द्वारा पुलिस लाईन से चन्दौली बाजार व कचहरी होते हुये वाकत्थान रैली निकाली गई जिसका समापन पुलिस लाईन चन्दौली में किया गया। इसके पूर्व भारत स्काउट गाईड व एन0सी0सी0 के कैडेटों व स्कूली बच्चों के बीच जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सड़क सुरक्षाः जीवन रक्षा विषय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रचार-रथ को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का यह कार्यक्रम पूरे महीने तक जनपद में संचालित किया जायेगा जिसके दो भाग होंगे-(1) आम जनमानस को जागरूक करना व (2) प्रवर्तन की कार्यवाही के द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करना। उनके द्वारा बच्चों से अपील किया गया कि आप स्वयं के साथ-साथ अपने माता-पिता-भाई-बहन को यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित करेंगें। इसके अतिरिक्त लोगों को हेलमेट पहनने व व सीटबेल्ट लगाने के महत्व की गम्भीरता को बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ’’गोल्डेन-ऑवर के भीतर अगर हम अस्पताल पहुचाते हैं तो घायल व्यक्ति के जीवन को हम बचा सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि नयी पीढ़ी के बच्चें भारत के भविष्य हैं जो आगे चलकर देश के रोल-माॅडल होंगे। बच्चें व युवा पीढ़ी यातायात सम्बन्धी नियमों के प्रचार-प्रसार के सबसे बड़े वाहक हैं। हम सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि आज हम सभी लोग यह संकल्प लें कि हम घर जा करके हेलमेट पहनने व सीट-बेल्ट लगानेे व यातायात नियमों का पालन करने के लिए स्वयं के साथ-साथ घर-परिवार व समाज को जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर पुलिस अधीक्षक, श्री प्रेमप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी (यातायात) चन्दौैली कुॅवर प्रभात सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-प्रथम दल) विजय प्रकाश सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी, राजेश्वर कुशवाहा, यातायात निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहें।