नये डीएम ने सम्भाला कार्यभार
जौनपुर। नये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज रात करीब नौ बजे टेजरी आफिस में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्री वर्मा जौनपुर के 56 वे डीएम होगें।
गौरतलब हो कि डीएम मनीष कुमार वर्मा वर्ष 2011 बैच के आईएएस हैं। बतौर जिलाधिकारी कौशाम्बी में उनकी पहली नियुक्ति है। इसके बाद वह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। डीएम से पहले पहले वह प्रतापगढ़ व मथुरा के सीडीओ रह चुके हैं। जिलाधिकारी बनने से पहले वह विकास प्राधिकरण नोएडा में अपर मुख्य कार्य पालक पद पर तैनात रहे।
मालूम हो कि शनिवार की देर रात उत्तर प्रदेश शासन ने यहां के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को चित्रकुट का कमिश्नर बनाते हुए जिले की कमान 2011 बैच के आइएएस आफिसर मनीष कुमार वर्मा को सौपा था। रविवार की सूबह से ही उनके कार्यभार करने इंतजार आला अफसरो के साथ जिले की आम जनता कर रही थी।