अलीनगर थाना क्षेत्र के सदलपुरा गांव के समीप गुरुवार को चंदौली की तरफ प्याज लाकर आ रही पिकअप निर्माणाधीन पुलिया मैं पलट गयी। जिससे हजारों का सामान नुकसान हुआ। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
कैली चंदौली मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से पिछले महीने सदलपुरा गांव के समीप वहां पर बनी पुलिया टूट गई।जिससे चंदौली कैली मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से पुलिया मरम्मत का कार्य ठेकेदार के माध्यम से इन दिनों कराया जा रहा है। आवागमन के लिए बगल से अस्थाई रास्ता बना दिया गया है। जिसपर से गुरुवार को चंदौली की तरफ से प्याज लादकर पिकअप ताराजीवनपुर आ रही थी। जैसे ही पुलिया पर कर रही थी की अनियंत्रित होकर पलट गयी।इससे कोई हताहत नहीं हुआ।
जरूर पढ़े