Tuesday, May 30, 2023
क्राइमगोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजता रहा जौनपुर,देर शाम अज्ञात बदमाशो ने युवक...

गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजता रहा जौनपुर,देर शाम अज्ञात बदमाशो ने युवक को मारी गोली

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र गुरूवार का दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजता रहा। पहली वारदात में एक युवक ने एक शिक्षिका को गोली मारने के बाद खुद को गोलियों से उड़ा लिया।
अभी पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू ही किया था कि इसी बीच अज्ञात बदमाशो द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई|

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। हलांकि पुलिस इस मामले में गोली नही बल्की किसी अन्य कारणों से लगी चोट लगने के कारण मौत होने की बात कह रही है।
मिली जानकारी अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर (कुतबी चक) गांव के निवासी सत्यप्रकाश मिश्रा उर्फ वकील 37 वर्ष आज देर शाम पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे। घर से थोड़ी दूरी पर अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर फरार हो गये। किसी ने सड़क किनारे गिरे सत्य प्रकाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो जख्म गोली की नही किसी अन्य कारणों की वजह बता रही है। फिलहाल मौत की वजह पर से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उठ पायेगा। कुछ घंटो में दो वारदातो से पूरा खुटहन इलाका दहल गया है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page