spot_img
spot_img
4.2 C
New York

Ghazipur news: भांवरकोल बढ़नपुरा पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से प्रतिदिन लग रहा जाम,एनएचआई के अधिकारी मौन

Published:

रिपोर्ट राहुल पटेल

भांवरकोल/ गाजीपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग 31 गाजीपुर -भरौली मार्ग पर बढ़नपुरा के पास जर्जर एवं क्षतिग्रस्त पुलिया से होकर आवागमन करने वाले वाहनों के निकलने में परेशानी से प्रतिदिन लगने वाला जाम यात्रियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लिए भी सर दर्द बन गया है। सब कुछ जानते हुए एन एच आई के अधिकारियों की चुप्पी लोगों की समझ से परे है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर वर्षों पूर्व पुल का निर्माण कराया गया। कुछ समय पूर्व वहां के धक्के से इस जर्जर और काफी पुरानी पुलिया के दोनों तरफ की बनी सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस पुल की चौड़ाई निर्माण के समय भले ही सही लगी हो लेकिन आज जब इस राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बक्सर पुल के खुलने से दिन रात सैकड़ों की संख्या में छोटे से लेकर काफी बड़े बड़े यात्री व मालवाहक गाड़ियों का आवागमन होता रहता है। भाग दौड़ की अधिकता के कारण कभी-कभी विपरीत दिशा से आने वाले दो बड़े वाहन एक साथ पुलिया पर पहुंच जाते हैं जो पुलिया की चौड़ाई कम होने के कारण निकल नहीं पाते और जाम लग जाता है। यह एक दिन की समस्या नहीं है हालत यह है कि प्रतिदिन 5 से 6 घंटे जाम और वाहनों की अधिकता के कारण पुल के दोनों तरफ दो-तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग जाने से जाम लग रहा है, जिनमें फंसे वाहनों को घंटों जाम में खड़ा रहना पड़ रहा है । यह जाम कब लगेगा इसका कोई ठिकाना नहीं रहता। बढ़नपुरा की इस जर्जर व क्षतिग्रस्त पुलिया के अलावा इस राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे की पटरियां नदारद होने से भी वाहनों के आवागमन में दिक्कत पैदा हो रही है। वाहनों से लगने वाला जाम इतना बड़ा होता है कि जाम को छुड़ाने में पुलिस कर्मियों को घंटो मस्क्कत करनी पड़ रही है ,तब जाकर कहीं वाहन अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर पाते हैं। ऐसे में शादी ब्याह के इस मौसम में इस हाईवे से आने जाने वालों को कई घंटे जाम से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में एन एच आई के अधिकारी मौन साधे हैं।

जाम से निपटती भांवरकोल पुलिस
- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय