धीना । सैयदराजा विधानसभा के आधा दर्जन गांवों में बुधवार को जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें जोगवा, पिपरी, पसाई, देवकली, खजरा, गोपालपुर, तम्मागढ़, पिपरदहा आदि गांव शामिल रहे।मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने जनचौपाल की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।वही ग्रामीणों को समस्याओं के निदान के लिए गांव में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कैम्प लगाकर दूर करवाने का भरोसा दिया।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि पार्टी गरीबो के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लाने का काम किया है।प्रदेश व देश सरकार ग्रामीणों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लाई है।आयुष्मान भारत योजना से गरीब का बेटा व बेटी प्रदेश के बड़े अस्पतालों इलाज करवा सकता है।जनधन योजना, किसान सम्मान निधि से सभी को लाभ मिल रहा है।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।गांवो में सड़क, पानी, बिजली, आवास,शौचालय आदि समस्याओं को समाप्त किया जा रहा है।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रमेश राय, जयप्रकाश उपाध्याय,मृत्युंजय सिंह दीपू, रेखा राय, परमानन्द सिंह, मनोज राय, संजय उपाध्याय, श्यामसुंदर बिंद फौजी, आलोक राय, ड़ा0 वेदव्यास राय, कृष्णचन्द्र मिश्रा, राजू रतन सिंह, हेमंत उपाध्याय आदि लोग रहे।