चंदौली | जिले के धानापुर विकाश खंड के अंतर्गत ग्रामपंचायत मठउछाल गिरी में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों में सरकारी धन का दुरुपयोग एवं कूट रचित अभिलेख तैयार कर शासकीय धन की अनियमितता का मामला सामने आया है जहाँ पर ग्राम सचिव द्वारा अपात्रो का जॉब कार्ड बनाकर उनके खाते में धन का हस्तांतरण कराया जाता है |
प्राप्त ख़बर के अनुसार ग्राम सचिव पर यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं की अपात्रों के खाते में धनराशी भेजकर कुछ पैसे उनके खाते में छोड़ दिए जाते है और बाकी के पैसे उनसे वसूली कर अपनी जेब भरी जाती है और सरकारी धन का बंदरबाट किया जाता है |
साथ ही नरेगा के तहत ऐसे कार्य भी कराये गये है जिनका धरातल पर कोई नामों निशान नही है वो सिर्फ कागजों तक ही सिमित पाए गये है |
अब सवाल यह है की एक तरफ जहाँ सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के कसीदे पढ़ती है ऐसे में इस मामले को लेकर जिलाधिकारी और आला अधिकारी कहा तक संग्यान में लेते है देखने वाली बात होगी|