चंदौली | विकासखंड सकलडीहा के मांटीगांव में प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में पिछले वर्ष से खुदाई का कार्य चल रहा है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण रुका हुआ था। जिसको पुरातत्व विभाग की टीम एक बार पुनः 2 दिन पूर्व हवन पूजन के बाद गुरुवार को खुदाई की रूपरेखा तैयार कर लिया गया।
पुरातत्व विभाग की ओर से डॉ विनय कुमार ने बताया कि महामारी के कारण खुदाई का कार्य रुका हुआ था। जिसे साफ सफाई कर पुनः शुक्रवार से पूर्व की भांति खुदाई का कार्य चालू हो जाएगा। हालांकि गुरुवार को ही पूर्व में हुए खुदाई वाले स्थल की साफ-सफाई कर अमलीजामा पहनाकर एक बार पुनः खुदाई शुरू होने से पुरातत्व विभाग सहित ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की है। पूर्व में हुए खुदाई में गुप्तकालीन अवशेष मिलने से जहां विभाग के लोग गदगद हैं। तो वहीं ग्रामीणों ने भी इस बात की खुशी जाहिर की है कि उक्त गांव में गुप्तकालीन अवशेष मिलने से गांव पर्यटक के रूप में विकसित होगा तो वहीं लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। पुरातत्व विभाग की ओर से प्रो.अनिल कुमार दुबे, राहुल कुमार त्यागी , अभिषेक कुमार सिंह, परमदीप पटेल आदि रहे।