भदोही । सदर तहसील सरपतहा ज्ञानपुर के पानी की टंकी पर मणिलाल नामक युवक निवासी शिवरामपुर ने तहसीलदार पर आरोप लगाया है कि वह उनके तालाब के पट्टे के लिए धांधली कर रहे हैं जिससे तंग आकर मणिलाल तहसील स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर अपने लिए न्याय की मांग रहा है ।
जिले में ठीक इसी तरह का वाक्या विगत दिनों पहले भी आया था जहा दो महिलाये पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकियां दे रही थी और तब बात को प्रशासन ने संज्ञान में लिया बाद इसके मनिलाल ने भी घटना को दोहराते हुए तहसीलदार पर आरोप लगाया है कि उनके साथ हो रहे अन्याय में राजस्व विभाग के अधिकारियो का पूरा हाथ है, जिसके लिए उसके द्वारा आहत होकर ऐसा कदम उठाया गया है ।